आजमगढ़, जुलाई 11 -- मुहम्मदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के खराटी तिराह के पास बुधवार की शाम दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक वृद्ध की मौत हो गई। दूसरे बाइक सवार को मामूली चोटें आईं। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के नुरुद्दीनपुर गांव निवासी 65 वर्षीय जमुना यादव बुधवार की शाम बाइक से बाजार जा रहे थे। गांव के पास खराटी तिराहे पर दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों बाइक लेकर गिर गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग पहुंचे। जमुना यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। दूसरे बाइक सवार को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जमुना यादव के पांच पुत्र हैं। घटना के बाद से पत्नी श्यामकली देवी सहित परिवार के लोग रो-...