मुरादाबाद, फरवरी 12 -- जसपुर रोड पर सूत मिल के निकट दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में युवक समेत तीन लोग गंभीर घायल हो गए। नगर के मोहल्ला जमनावाला निवासी दानिश पुत्र अब्दुल्ला उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर के जसपुर में व्यापार के सिलसिले में गया हुआ था। वह बाइक से घर लौट रहा था कि सूत मिल के निकट बुलेट और एक अन्य बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में दानिश 28 और उधम सिंह नगर के जसपुर के मोहम्मदपुर राजौरी निवासी जरीफ 24 पुत्र शरीफ अहमद और शाहरुख खान 22 पुत्र इकरार अहमद गंभीर घायल हो गए, जिन्हें जसपुर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 108 एंबुलेंस से ले जाकर भर्ती कराया गया। घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...