बेगुसराय, मार्च 4 -- खोदावंदपुर,निज संवाददाता। बेगूसराय-रोसड़ा एसएच-55 पर खोदावंदपुर सीमान चौक के समीप मंगलवार को दो बाइकों की आमने सामने हुई टक्कर में फाइनेंस कम्पनी का मैनेजर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जख्मी मैनेजर की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के हुसैनीचक गांव निवासी रामविलास पासवान के पुत्र मृत्युंजय कुमार के रूप में की गई। स्थानीय लोगों ने जख्मी मैनेजर को खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...