सुल्तानपुर, दिसम्बर 13 -- कादीपुर, संवाददाता। आमने सामने हुई बाइक के टक्कर में पिता-पुत्र घायल हो गए। घायलों को सीएचसी कादीपुर लाया गया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। टक्कर मारने वाला बाइक सवार मौके से भाग निकला। शुक्रवार को रात लगभग आठ बजे कोतवाली क्षेत्र के बनकेगांव के सुभाष (40) अपने पुत्र सुग्रीव (16) को बाइक पर बैठा कर सराय रानी गांव में जा रहे थे। वह जैसे ही पड़ेला गांव के पास पहुंचे। सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दिया। जिससे पिता-पुत्र घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...