बस्ती, नवम्बर 26 -- बस्ती। पिपरा गौतम मार्ग पर मैरहियाँ के पास दो बाइकों में मंगलवार दोपहर को जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में गौर थानाक्षेत्र के तेनुआ पोस्ट टिनीच निवासी हरिश्चंद्र (46) पुत्र बम्हादीन और सोनहा थानाक्षेत्र के कंचनपुर बेलवरिया जंगल निवासी कोमल यादव (50) पुत्र फलई शामिल हैं। दोनों धौरहरा से कंचनपुर किसी काम से जा रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सड़क पर जा गिरे और गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस के पायलट उपेंद्र व ईएमटी अनिल यादव घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को प्राथमिक उपचार देकर एंबुलेंस में शिफ्ट किया गया। रास्ते में हालत बिगड़ने पर ईआरसीपी डॉक्टर से परामर्श लेकर जरूरी दवाएं दी गईं। समय पर जिला अस्पताल प...