आजमगढ़, मई 21 -- संजरपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरायमीर थाना क्षेत्र के खानपुर के पास मंगलवार की रात करीब नौ बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर दोनों के परिवार में कोहराम मच गया। दीदारगंज थाना क्षेत्र के अबुसैदपुर गांव निवासी 25 वर्षीय अतुल यादव ट्रक चालक थे। वे गुजरात में ट्रक चलाते थे। मार्च माह में घर आए थे। इसके बाद से घर पर ही रह रहे थे। मंगलवार को खरसहन खुर्द गांव निवासी 18 वर्षीय अमित यादव के साथ रिश्तेदारी में आयोजित शादी के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रात करीब नौ बजे दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। सरायमीर थाना क्षेत्र के खानपुर के पास सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार 22 वर्षीय मनीष प्रजापति निवास...