रामपुर, जुलाई 23 -- मजदूरी करके अपने घर लौट रहे दो युवकों की बाइक को एक दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों का उपचार किया जा रहा है। खजुरिया थाने के गांव खजुरिया खुर्द निवासी छोटे(35) पुत्र अजमेरी तथा उसका पड़ोसी मंगलसेन(32) पुत्र चंद्रसेन मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। बीते सोमवार की देर शाम बंगाली कॉलोनी में एक फॉर्म हाउस पर मजदूरी करने के बाद बाइक द्वारा दोनों अपने घर लौट रहे थे। शीशगढ़ रोड पर गांव के ही पास एक अन्य तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी चालक मय बाइक के मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों घायलों को सड़क से उठाकर सीएचसी भिजवाया। वहां मंगलवार को भी उनका उपचार जारी है।

हिंद...