सोनभद्र, जनवरी 6 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बा के वार्ड छह में मंगलवार की सुबह दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में अधेड़ सहित दो लोग घायल हो गए। अधेड़ मरीज को लेकर अस्पताल जा रहा था। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के डूमरडीहा गांव निवासी 52 वर्षीय जितेन्द्र पनिका पुत्र बच्चन राम के पुत्र को सुबह अचानक सीने में दर्द होने लगा। वह एंबुलेस बुलाकर अपने पुत्र को अस्पताल ले जा रहा था। पुत्र को एंबुलेंस में बैठाकर वह खुद बाइक से पीछे-पीछे जा रहा था। सुबह लगभग नौ बजे जैसे ही वह दुद्धी कस्बे के वार्ड छह में पहुंचा, इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार डूमरडीहा गांव निवासी 19 वर्षीय धमेन्द्र साहनी पुत्र अनिल साहनी से टक्कर हो गई। इससे दोनों घायल हो गए। जितेन्द्र पनिका को गंभीर चोट आई। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी में भर्ती कराय...