शाहजहांपुर, जनवरी 15 -- थाना क्षेत्र के गोगेपुर गढ़िया रंगीन रोड पर बुधवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, गांव इंद्रपुर खुदागंज निवासी 40 वर्षीय चेतराम जैतीपुर से शाहाबाद की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे हरदोई के रोरी ब्लॉक निवासी लालू और धीरेंद्र की बाइक से उनकी टक्कर हो गई। राहगीरों की सूचना पर तत्काल 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस के कर्मचारियों ने सड़क पर पड़े घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस में शिफ्ट किया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतीपुर में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...