सोनभद्र, मई 3 -- बभनी, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनी में रेनुकूट - बीजपुर मार्ग पर एक ढाबा के समीप दो बाईकों में आमने-सामने टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई गई है। म्योरपुर थाना क्षेत्र के बचरा गांव निवासी 25 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र रामू तथा 30 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र दुलारे एक ही बाइक पर सवार होकर म्योरपुर की तरफ से अपने घर बचरा जा रहे थे। वही 24 वर्षीय राहुल पुत्र सुरेन्द्र शर्मा निवासी नधिरा बभनी से अपने घर नधिरा जा रहा था। दोनों बाइक अनियंत्रित होकर बभनी में एक ढाबा के समीप आमने-सामने भिड़ गई। टक्कर इतना तेज था कि तीनों सवार दूर जा गिरे। घटना होते ही आस पास के लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस तथा एम्बुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल घट...