सोनभद्र, सितम्बर 21 -- दुद्धी। विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के घिवही गांव में रविवार की शाम दो बाइकों की टक्कर में तीन युवक घायल हो गए। तीनों युवकों की हालत गंभीर बताई गई है। विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के घिवही जोरूखाड़ गांव निवासी 22 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र रमेश यादव रविवार की शाम साढे़ पांच बजे अपने घर के पास पहुंचकर सड़क पर किनारे बाइक खड़ा कर रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें धक्का मार दिया। दूसरे बाइक पर 28 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र कुबेर निवासी रोरवा कोन और 21 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र मुन्नू सहित तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देख डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...