उरई, नवम्बर 25 -- पड़री। कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मनोरी पनयारा के पास मंगलवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें चार बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत सीएचसी कोंच पहुंचाया गया। मंगलवार दोपहर मनोरी पनयारा गांव के बाहर दुर्घटना हुई। घायलों में नजमा और एहसान निवासी आराजी लेन उरई शामिल हैं, जो उरई में बैंक का काम निपटाकर वापस आ रहे थे। वहीं दूसरी बाइक पर सवार महेन्द्र और अरुण कुमार निवासी राजेन्द्र नगर उरई कोंच में अपने किसी काम के सिलसिले में जा रहे थे। बताया गया कि तेज रफ्तार के कारण दोनों मोटरसाइकिलें अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...