महाराजगंज, नवम्बर 21 -- बृजमनगंज। बृजमनगंज -कोल्हुई मार्ग पर बंजरहा सोनबरसा पोल्ट्री फार्म के पास गुरुवार की शाम दो बाइकों की आपस में टक्कर से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज भिजवाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर के लिए रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि ग्राम सभा मदरहना निवासी तेज प्रताप अपनी बहन के साथ बाइक से बृजमनगंज की तरफ आ रहा था। अभी वह बृजमनगंज मार्ग पर बंजरहा सोनबरसा गांव के पोल्ट्री फार्म पास पहुंचा कि उसी दौरान बृजमनगंज की तरफ से विनय विश्वकर्मा निवासी नगर पंचायत बृजमनगंज अपने मामा के लड़के अरुण विश्वकर्मा के साथ बाइक से आ गया। मुड़ने के चक्कर में दोनों की भिड़ंत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर...