मुंगेर, जनवरी 24 -- तारापुर। शांतिनगर के समीप गुरुवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तारापुर थाना क्षेत्र के कसवा निवासी एक युवक अमन कुमार की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अमन बाइक से लखनपुर से कसवा लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद अमन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में अमन को इलाज के लिए तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन भागलपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही अमन की मौत हो गई। हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है और फरार बाइक ...