देवघर, दिसम्बर 15 -- देवघर, प्रतिनिधि। बिहार के जमुई जिला अंतर्गत चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के केतरिया गांव के समीप रविवार देर रात सड़क दुर्घटना में एक बाइक चालक की मौत हो गई। घटना में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जबकि दूसरा चालक मौके से फरार हो गया था। दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने गंभीर घायल को एम्बुलेंस से देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन इलाज के दौरान कुछ देर बाद मौत हो गई। मृतक की पहचान जमुई जिला के केतरिया गांव निवासी 38 वर्षीय संतोष कुमार पांडेय के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और रिश्तेदारों सहित करीब 20 लोग सदर अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल परिसर में घटना को लेकर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का मा...