मधुबनी, मार्च 16 -- फुलपरास, एक संवाददाता। बाइक से होली मानने निकले एक युवक की मौत व तीन के जख्मी होने से रंग में भंग पड़ गया। एनएच-27 पर शुक्रवार दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई है वहीं तीन युवक जख्मी हो गये हैं। मृतक की पहचान फुलपरास पुरवारी टोल निवासी स्व. शुक्ल साफी के 30 वर्षीय पुत्र इनरदेव साफी उर्फ शिव कुमार साफी के रूप में हुई है। जबकि जख्मी में फुलपरास पुरवारी टोल निवासी ओम प्रकाश चौपाल, सुपौल जिला के हरियाही (निर्मली) गांव निवासी पंकज कुमार व मुकेश कुमार बताया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक जब अपने बाइक से एनएच 27 पर चढ़ ही रहा था उसी समय पूरब दिशा से आ रहे दो बाइक सवार में टक्कर हो गयी। जिसके कारण दोनों बाइक एक दूसरे में टकराते हुए क्षतिग्रस्त हो गया और चारों बाइक सवार सड़क पर ही जा गिरा जिसमें ...