बाराबंकी, जुलाई 31 -- रामसनेहीघाट। स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय के निकट बुधवार की रात दो बाइकों की आपस में आमने सामने टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय एक युवक की रास्ते में मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल अस्पताल में भर्ती है। भेन्दुवा ब्राम्हनान गांव निवासी सोनू (30) पुत्र राजकुमार बुधवार रात करीब 9 बजे घर से भिटरिया कुछ सामान लेने जा रहे थे। वहीं, तासीपुर गांव के बढईनपुरवा मजरे के संदीप (30) पुत्र सहदेव दिलोना बाईपास की ओर जा रहे थे। ब्लॉक मुख्यालय के निकट दोनों बाइकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सीएचसी रामसनेहीघाट पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें...