जौनपुर, सितम्बर 27 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पवारा थाना क्षेत्र के जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर गुरुवार को करीब साढ़े 9 बजे दो बाइक की हुई भिड़ंत में दो बाइक की भिड़ंत में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मछलीशहर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी 26 वर्षीय फोटो देवी पत्नी अजय यादव अपने बाइक से मछलीशहर को ओर बैठकर जा रही थी कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों दूर जाकर गिरे। तेज आवाज सुनकर आस पास के लोग एकत्रित हो गए। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया ले आए जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने भी घटना की पुष्टि करते ...