गाजीपुर, नवम्बर 6 -- दुल्लहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में बुधवार की शाम आमारी फाटक से अपने घर धामूपुर चौहान चौक लौट रहे दसवीं के छात्र 17 वर्षीय आदित्य चौहान की सड़क पर अचानक आए बाइक की टक्कर से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आदित्य चौहान पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज सिखड़ी में दसवीं का छात्र था जो बुधवार की शाम अपने घर से कुछ खरीदारी करने के लिए बाइक से अमारी रेल फाटक स्थित बाजार गया था। वहां से लौटते समय धामूपुर चट्टी के पास सड़क पर अचानक बाइक लेकर आए जल निगम के ठेकेदार अमित श्रीवास्तव की बाइक में टक्कर हो गई। जिससे आदित्य के सीने में गंभीर चोट आई। स्वजन उपचार के लिए आजमगढ़ अस्पताल ले गए जहां से स्थिति काबू से बाहर होने पर परिवार के लोग ट्रामा सेंटर वाराणसी लेकर चले गए, जहां इ...