धनबाद, नवम्बर 20 -- राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज थाना क्षेत्र के मैराकुल्ही में दो बाइकों की आमने-सामने से हुई टक्कर में एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पहचान डोमनपुर निवासी विकास महतो (25) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विकास महतो किसी काम से डोमनपुर से राजगंज की ओर जा रहा था। इसी दौरान मैराकुल्ही के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार सड़क पर गिर गया, जबकि दूसरी बाइक चालक को हल्की-फुल्की चोट आई और वह बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही राजगंज पुलिस पहुंची और विकास को एंबुलेंस से एसएनएमसीएच धनबाद भेजा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...