हल्द्वानी, अगस्त 8 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी के तीनपानी गौरापड़ाव निवासी राजेंद्र सिंह चन्याल ने अपनी बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बाइक उनके छोटे भाई के नाम पर पंजीकृत है। आरोप लगाया कि 22 जुलाई को पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास से बाइक चोरी हुई है। वहीं दूसरे मामले में वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में हसरत अली शाह की बाइक उनके घर के बाहर से 10 जुलाई को चोरी हुई थी। एसओ सुशील जोशी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...