सीतापुर, सितम्बर 3 -- सिधौली, संवाददाता। सिधौली कोतवाली इलाके में मंगलवार को बाइकों की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी सिधौली पहुंचाया गया जहां से एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानगांव क्षेत्र के बरा गांव निवासी 26 वर्षीय शिवपाल अपनी पत्नी रिंकी 23 वर्ष पुत्र सुमित 6 व अपने पिता 60 वर्षीय रामनरेश के साथ बाइक पर सवार होकर लखनऊ जा रहे थे। तभी कोतवाली इलाके के सिधौली, महमूदाबाद मार्ग पर भंडिया गांव के निकट सामने से आ रहे बाइक सवार से बाइक टकरा गई, जिससे सामने वाला बाइक सवार तो मौके से भाग गया और एक बाइक पर सवार चारों लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुमित (छह) की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया ...