हापुड़, सितम्बर 1 -- कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड पर सोमवार की दोपहर को दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर हो गई। राहगीरों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार जिला गाजियाबाद थाना भोजपुर के गांव फरीदनगर निवासी जतिन बाइक से सवार होकर किसी काम से पिलखुवा आ रहा था। जैसे ही मोदीनगर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर कर घायल हो गए और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद राहगीरों ने पास के निजी अस्पताल में दोनों को भर्ती कराया। जहां दोनों का उपचार चल रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...