गंगापार, सितम्बर 26 -- करनाईपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बहरिया थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के सामने दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप घायल हो गए। दौलतपुर निवासी मोहम्मद यासीन बाइक से जैसे ही सड़क पर पहुंचा था की बीरगंज की ओर से भरेस्ता निवासी संतोष भारतीय तेज रफ्तार से यासीन की बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सीएचसी बहरिया से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...