प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 29 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग शनिवार शाम बाबागंज के पास विपरीत दिशा में घुसी एक कार ने दूसरी कार और दो बाइकों को टक्कर मार दिया। गनीमत रही कि कोई चोटिल नहीं हुआ। मामले की जानकारी पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने कार का चालान किया। बाबागंज मोहल्ले में सदर तहसील के पास शनिवार को शाम एक कार विपरीत दिशा में भाजना नेता की कार, दो बाइक से टकरा गई। हादसे के समय किसी को गंभीर चोट नहीं लगी। दुर्घटना में भाजपा नेता की कार, दो बाइकें क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की जानकारी के बाद ट्रैफिक पुलिस के सिपाही मौके पर पहुंचे। जाम की समस्या को देख क्षतिग्रस्त वाहनों को एक किनारे पर लगवाया। आरोपी ड्राइवर की कार का ई-चालान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...