लखनऊ, अप्रैल 8 -- मोहनलालगंज। न्यू जेल रोड पर मऊ पुल के पास दो बाइको में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे दोनो बाइक सवार चार लोग जख्मी हो गए। बाइक सवार दंपति की हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। रायभान खेड़ा में रहने वाले जागेश्वर अपनी पत्नी राम प्यारी के साथ बाइक से सब्जी खरीदने जा रहे थे। जब मऊ पुल के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे कल्ली निवासी बाइक सवार संजय व पृथ्वीपाल से टकरा गए। जिससे दोनों बाइक सवार चारों लोग जख्मी हो गए। जिन्हे एम्बुलेंस से सीएचसी मोहनलालगंज ले जाया गया। जहां हालत नाजुक होने पर जागेश्वर व उनकी पत्नी को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...