बाराबंकी, जून 2 -- सिरौलीगौसपुर। सफदरगंज थाना क्षेत्र में महमूदाबाद गांव के पास दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई है जबकि दूसरा गंभीर घायल है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सफदरगंज थाना के ग्राम महमूदाबाद निवासी आकाश यादव रविवार की शाम को बाइक लेकर गांव के पास से जा रहा था। इसी दौरान राहुल (19) निवासी ग्राम बाकरगंज मजरे पारा इब्राहिम थाना असंद्रा की बाइक आकाश की बाइक से टकरा गई। इसमें दोनों गंभीर घायल हो गए। घायलों को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर पहुंचाया गया। यहां डाक्टर ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। आकाश यादव को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय सन्तोष कुमार, उपनिरीक्षक सालिक राय, हिमांशू पाण्डेय, सुरेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव पोस...