बाराबंकी, नवम्बर 29 -- बाराबंकी। जैदपुर थाना क्षेत्र के इधौलिया गांव के पास जैदपुर-सफदरगंज मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास दो बाइकें आमने-सामने टकरा गईं। इसमें दोनों बाइकों के सवार युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी जैदपुर पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों की पहचान कोठी थाना क्षेत्र के अमसेरुआ गांव निवासी हरीश और सफदरगंज थाना क्षेत्र के पिपरहा गांव निवासी शिवम पुत्र प्रेमचंद के रूप में हुई है। हरीश के साथ बाइक पर बैठी एक महिला को भी चोटें आई हैं। डॉ. देवेश पटेल ने बताया कि दोनों घायलों के सिर में चोटें आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...