बाराबंकी, अक्टूबर 11 -- सिरौलीगौसपुर। बदोसराय थाना क्षेत्र के सफदरगंज-बदोसराय मार्ग पर दरिगापुर गांव के पास शुक्रवार रात दो मोटरसाइकिलों की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से संयुक्त चिकित्सालय सिरौली गौसपुर में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान बिरौली गांव निवासी रामकली (56), रामनगर थाना क्षेत्र के मड़ना गांव निवासी रोहित (14) पुत्र उत्तम और भवानीपुर दरौली गांव निवासी जितेंद्र बहादुर सिंह के रूप में हुई है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. इकबाल अहमद ने बताया कि सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है और उनकी हालत स्थिर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...