श्रावस्ती, अगस्त 3 -- इकौना। इकौना थाना क्षेत्र के पांडेयपुरवा के पास दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। पांडेयपुरवा निवासी अखिलेश कुमार रविवार सुबह बाइक से वापस घर लौट रहा था। वहीं इसी थाना क्षेत्र के मोहनीपुर निवासी मोहम्मद शफीक अपनी पत्नी शफीकुंनिशा को बाइक से लेकर दवा कराने जा रहा था। पांडेयपुरवा के पास दोनों बाइकों में टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए शफीक को रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...