सोनभद्र, अगस्त 16 -- कोन, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के गिधिया गांव में पति की गैर मौजूदगी में गैर मर्दों के घर में आने का विरोध करने पर दो बहुओं ने अपनी सास की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम मामले का खुलासा किया। पुलिस ने दोनों बहुओं को गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडेय ने बताया कि कोन थाना क्षेत्र के गिधिया गांव निवासी 65 वर्षीय जहरून खातून पत्नी सादिक का गुरुवार की सुबह खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था। पुलिस ने मृतका की बड़ी बहू रोजा खातून की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी थी। एसपी ने मामले के खुलासे के लिए टीमें गठित की। गठित टीम लगातार जांच में जुटी रही। शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने मामले का खुलासा किया। क्षेत्राधिकारी ...