शामली, अक्टूबर 6 -- घर में घुसकर दो बहनों पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। गांव जंधेड़ी निवासी संजय ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि चार अक्टूबर की शाम करीब चार बजे उसकी पुत्री शालू व छाया घर पर थी। आरोप है कि तभी संसारी, उसका पुत्र संदीप व पुत्री शिवाने ने दोनों बहनों पर लाठी एवं धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिस कारण दोनों घायल हो गई। बाद में आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...