अंबेडकर नगर, जनवरी 9 -- जलालपुर। जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में गेहूं पिसाने गईं दो बहनें संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। किशोरी की मां ने बताया कि बीते पांच जनवरी को उनकी 15 वर्षीय एवं 12 वर्षीय चचेरी बहन घर से गेहूं लेकर आटा चक्की पर गई थीं, लेकिन देर शाम तक नहीं लौटीं। परिजनों ने आसपास के गांव एवं रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चला। किशोरी की मां ने बताया कि तलाश के दौरान उसकी बेटी की किताब से अज्ञात मोबाइल नंबर भी मिला। अज्ञात व्यक्ति दोनों को बहला-फुसला कर भगा ले गया। थानाध्यक्ष थीरेंद्र कुमार आजाद का कहना है कि तलाश जारी है, अभी कोई सुराग नहीं मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...