हरिद्वार, नवम्बर 21 -- हरिद्वार, संवाददाता। परिवहन निगम के बस स्टैंड पर दो बसों के बीच में परिचालक दबकर घायल हो गया। घायल परिचालक को आनन फानन में मेला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे देहरादून हाइयर सेंटर रेफर किया गया। परिचालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऋषिकेश डिपो चालक ग़य्यूर अली ने बताया कि शुक्रवार की सुबह नौ बजे के लगभग बस स्टैंड पर मुजफ्फरनगर डिपो और ऋषिकेश डिपो की बस बाहर जाने के लिए गेट पर पहुंची। इसी दौरान ऋषिकेश का परिचालक चंद्रशेखर दोनों बसों के बीच में फंस गया। मुजफ्फरनगर डिपो के चालक आदेश ने बस को आगे बढ़ा दिया। बस आगे बढ़ने से ऋषिकेश परिचालक दोनों के बीच में पीसने से नीचे गिरा और मुंह से खून भी निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...