शामली, मई 28 -- शामली बस स्टैंड पर चालक की लापरवाही के चलते बस पीछे हटाने के दौरान एक 12 वर्षीय बालक दो बसों के बीच में आकर फंस गया। दोनों बसों के बीच फंसने के कारण उसे गंभीर चोटें आई। गंभीर हालत में बालक को मेरठ के लिए रैफर कर दिया गया है। शहर के हाजीपुरा नाला पटरी निवासी फरमान ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका 12 वर्षीय भतीजा जिशान 25 मई की देर शाम करीब साढ़े पांच बजे अपने पिता खुर्शीद के साथ दिल्ली बस स्टैंड शामली पर बस में आई दवाई लेने गया था। खुर्शीद दवाई लेने के लिए बस में चढ़ गया और उसका भतीजा साइड में खडा हो गया। इस दौरान एक बस संख्या यूपी 81बीटी6760 के चालक ने लापरवाही से बस चलाते हुए बस को पीछे हटाया और पीछा खड़ा उसका *भतीजा दो बसों के बीच में *िभंज गया जिसमें उसे गं*भीर चोटे आई। आरोप है कि बस चालक शराब का सेवन किया हुआ था। स...