बिजनौर, मार्च 10 -- कोतवाली देहात। रविवार रात को पीलीभीत डिपो की रोडवेज बस पीलीभीत से हरिद्वार जा रही थी। रविवार रात तीन बजे थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम हिंदूपुर के निकट आगे चल रही उत्तराखंड की बस को ओवरटेक करने के प्रयास में उत्तराखंड की बस डिवाइडर से उतरकर दूसरी साइड में आ गई। इससे पीलीभीत डिपो की बस की पीछे से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर से बस में बैठे छह लोग घायल हो गए। घायलों में सोनिया, गीता, लता अधिकारी, जिया सभी निवासी चंद्रशेखर नगर ऋषिकेश, हरिदासी निवासी सुभाष नगर थाना पायापुर जनपद बहराइच तथा अमित शर्मा निवासी मुक्तेश्वर महादेव नजीबाबाद हैं। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी नगीना तथा सीएचसी समीपुर भेज दिया। नगीना सीएससी पहुंचे मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। समीपुर सीएससी में पहुंचे अमित शर्मा को गंभीर...