रामपुर, अप्रैल 23 -- जिले में अवैध तरीके से चल रहे ई-रिक्शा के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है। सोमवार रात 10 बजे से सुबह तीन बजे तक चलाए गए अभियान में दो बसों को परमिट शर्तों के विरुद्ध होने पर उनका चालान कर दिया। चार ओवरलोड वाहनों का चालन कर दिया है। एआरटीओ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस माह अब तक 299 ई रिक्शा के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। जिसमें 189 ई रिक्शा का चालान तथा 110 को सीज किया गया है। छह भारी वाहनों का एमबी एक्ट के तहत बिना बीमा तथा बिना फिटनेस के संचालित होने पर चालान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...