भदोही, फरवरी 17 -- भदोही, संवाददाता। राहगीरों का मोबाइल छीनने वाले दो शातिर ज्ञानपुर पुलिस के हाथ लगे। रविवार को उन्हें जेल रवाना करने का काम किया गया। 12 फरवरी को दीपक कुमार सिंह निवासी भुड़की ने थाने में तहरीर दिया था। कहा था कि पुरानी बाजार केपास बाइक सवार अज्ञात ने झपट्टा मारकर उनका मोबाइल छीन लिया था। इसी तरह 15 फरवरी को दिनेश यादव निवासी पुरेरजा का गांव में ही बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया था। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी। सीसी कैमरों के जरिए उनकी पहचान की गई। रविवार को मुखबिर की सूचना पर घोपइला मंदिर के पास से सैयद अली निवासी आदमपुर, थाना विंध्याचल मिर्जापुर को दबोचा गया। उसके पास से एक मोबाइल, बाइक तथा शिवा निवासी सायर, औराई के पास से भी एक मोबाइल बरामद किया गया। टीम में विष्णु प्रभा सिंह थानाध्यक्ष, रणजीत सिंह, ह...