गाज़ियाबाद, जुलाई 4 -- लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस ने गुरुवार शाम चेकिंग के दौरान दो मोबाइल चोरों को खानपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से अलग अलग स्थानों से चुराए गए दस मोबाइल बरामद हुए है। चोरों ने 28 जून को कासिम विहार कालोनी स्थित मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान से पांच मोबाइल चुराए थे। ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस गुरुवार शाम को खानपुर मोड के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक पर आ रहे दो युवकों को रोका तो उन्होंने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर इनके कब्जे से दस मोबाइल बरामद हुए। पुलिस को पूछताछ में इन्होंने अपने नाम दीपक व अरशद निवासी उत्तम नगर दिल्ली बताए। आरोपियों ने बताया कि 28 जून को कासिम विहार कालोनी स्थित आजाद की मोबाइल रिपेयर की दुकान के सामने पहुंचने पर देखा कि दुकान मे...