सहरसा, जुलाई 13 -- सहरसा। सदर थाना चौक समीप सत्तु दुकान संचालक नीतीश कुमार ने एक नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ दिनदहाड़े दुकान पर से सत्तु पिलाने के बहाने मोबाइल फोन लेकर भागने की रिपोर्ट दर्ज कराया है। पीड़ित के आवेदन पर थाने में कार्तिक कुमार व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। साथ ही गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर दूसरे अभियुक्त बाला को भी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया दोनों अभियुक्तको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...