बिहारशरीफ, जुलाई 6 -- मुहर्रम को लेकर यातायात व्यवस्थ्घा में किया गया बदलाव एसडीओ व डीएसपी ने शहर में घूमकर लिया जायजा फोटो : एसडीओ-बिहारशरीफ में रविवार को सड़क पर व्यवस्था का जायजा लेते एसडीओ काजले वैभव नितिन, यातायात डीएसपी खुर्शीद आलम व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुहर्रम को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। रविवार और सोमवार को दोपहर दो बजे के बाद तीनपहिया व चारपहिया वाहनों के शहर में घुसने पर रोक लगा दी गयी है। हालांकि, शहरी क्षेत्र में किसी ने भी जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस नहीं लिया है। इसके बाद भी प्रशासन गाड़ियों को क्यों रोक रही है, पता नहीं। रविवार को एसडीओ काजले वैभव नितिन व यातायात डीएसपी खुर्शीद आलम ने शहर में घूमकर व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने चौक-चौराहों, पोस्ट व यातायात नियंत्रण बिंद...