भागलपुर, जनवरी 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बरहपुरा उत्त्तर टोला स्थित मदरसा अशरफिया कमालिया में मंगलवार को दस्तारबंदी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर दो बच्चों को हाफिज की डिग्री दी गई। बांका व मधेपुरा के एक-एक बच्चे शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान मुफ्ती सैयद शाहीद रजा कादरी मिफताही व मौलाना सैयद कबीर उद्दीन ने तकरीर किया। मौलाना शाहबाज मिस्वाही, मुफ्ती मोहसीन रजा, हाफिज अतहर करीम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...