सीतामढ़ी, जुलाई 17 -- बाजपट्टी। बाल श्रम के खिलाफ जिला प्रशासन का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में बाजपट्टी थाना क्षेत्र में जिला स्तरीय मानव तस्करी निरोध इकाई एवं एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन ( बचपन बचाओ आंदोलन) ने संयुक्तरूप से अभियान चलाया। जहां दो बच्चों को मुक्त कराया गया। साथ ही एक ढ़ाबा से तीन केन बियर बरामद की गयी। जिसके बाद ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया। वरीय पुलिस उपाधीक्षक ( मुख्यालय) सह नोडल पदाधिकारी विशेष किशोर पुलिस इकाई मो. नजीब अनवर के निर्देशन में टीम ने बाजपट्टी थाना के सहयोग से अलग-अलग प्रतिष्ठानों में जांच की गयी। निरीक्षक सह शाखा प्रभारी एएचटीयू सुशील कुमार सिंह, बाजपट्टी थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन, वरिष्ठ स. प्रोजेक्ट अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी, एपीओ शिव शंकर ठाकुर आदि के द्वारा बाजपट्टी बाजार स्थित नौशाद मोटरसा...