पिथौरागढ़, अगस्त 18 -- पिथौरागढ़। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने दो बच्चों का रेस्क्यू कर उन्हे बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया है। बीते दिन एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट सूचना के आधार पर डीडीहाट के जमतड़ी कंतोली गांव पहुंची। जहां उन्हें एक बालक व बालिका आर्थिक स्थिति के कारण भरण-पोषण व शिक्षा से वंचित मिलें। टीम ने दोनों बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है। जहां उनके शिक्षा,रहने, खाने-पीने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान टीम में हेड कांस्टेबल दीपक सिंह खनका, कांस्टेबल रणवीर सिंह, चाइल्ड हेल्पलाइन से निर्मला पांडे, पुष्पा लोहिया, पीएलवी से खीमा जेठी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...