मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाने के एक गांव से ऑटो चालक की पत्नी दो बच्चों को छोड़ लापता है। इसको लेकर ऑटो चालक ने अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज काई है। पुलिस को बताया है कि उसकी पत्नी बीते 26 सितंबर की दोपहर से ही लापता है। काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। पत्नी के मायके में फोन किया तो उन लोगों ने भी बताया है कि वह यहां नहीं आई। मायके वाले अब ऑटो चालक पर ही आशंका व्यक्त कर रहे हैं। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...