मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- देवरियाकोठी, एसं। थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को दो बच्चों के पिता अपनी पत्नी को छोड़कर साली को लेकर फरार हो गया। मामले को लेकर युवती के परिजन ने बुधवार को देवरिया थाना में आवेदन दिया है। बताया जाता है कि सरैया थाने के एक गांव का युवक देवरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में ससुराल है। वह पत्नी और बच्चों के साथ दो साल से रह रहा था। इसी दौरान साली से नजदीकी बढ़ने लगी। विरोध करने पर पत्नी से मारपीट करता था। इाी बीच शनिवार की रात साली को लेकर फरार गया। युवती को घर में नहीं देखकर परिजनों ने काफी खोजबीन की। कहीं अता-पता नहीं चलने पर थाना में आवेदन दिया। थानेदार मनोज कुमार साह ने बताया कि युवती की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...