वाराणसी, दिसम्बर 12 -- कछवांरोड, संवाद। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को दो बच्चों की मां के प्रेम में पड़ा 22 वर्षीय युवक शादी की जिद पर 65 फुट ऊंचे बिजली टावर पर चढ़ गया। करीब तीन घंटे बाद पुलिस ने महिला से शादी कराने का आश्वासन दिलाया, तब वह नीचे उतरा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। युवक को गांव में रिश्ते में भाभी लगनेवाली महिला से प्रेम हो गया है। वह भाभी से शादी की जिद लिए दोपहर करीब 12 बजे बिजली टावर पर चढ़ गया। वह भाभी को मौके पर बुलाने की जिद कर रहा था। थोड़ी ही देर में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। परिजनों ने नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना। सूचना पर मिर्जामुराद पुलिस पहुंची। करीब तीन बजे एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव पहुंचे। उन्होंने प्रेमिका से शादी कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद वह नीचे उत...