देवघर, जून 24 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो बच्चों की मां 28 वर्षीया विवाहिता, गांव के ही शादीशुदा 25 वर्षीय युवक के साथ फरार हो गई। युवक के पिता और उसकी पत्नी सोमवार को मोहनपुर थाना पहुंचे और पुलिस को पूर मामले की जानकारी देते हुए मामले की जांच कर युवक की बरामदगी की मांग की। जानकारी के अनुसार घटना दो दिन पूर्व की है। युवक की पत्नी पिछले 15 दिनों से मायके में थी। उसी बीच युवक का गांव की एक महिला के साथ नजदीकी संबंध बन गया। आरोप है कि महिला के कहने पर युवक ने घर छोड़ने का फैसला कर लिया और दोनों फरार हो गए। युवक के परिजनों का कहना है कि युवक ने ऐसा कदम महिला के बहकावे में आकर उठाया है। युवक की पत्नी ने थाना में दिए आवेदन में कहा कि अपने पति के साथ शांतिपूर्वक जीवन व्यतीत कर रही थी, लेकिन अनुपस्थिति में महिला ने...