उन्नाव, नवम्बर 14 -- बारासगवर। बारा सगवर थाना के एक गांव में दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ चली गई। पीड़ित पति ने पुलिस में तहरीर देकर नामजद केस दर्ज करवाया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी करीब 10 साल पहले हुई थी। उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। 30 वर्षीय पत्नी जनपद बाराबंकी में हैदरगढ़ के भवनखेड़ा निवासी आशीष सिंह उर्फ चिन्टू पुत्र राकेश सिंह से बात करती थी। वह पत्नी को बहला करके भगा ले गया है। जेवर व नगदी भी लेकर गई है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...