संतकबीरनगर, जून 11 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के महुली क्षेत्र में दो बच्चों की मां को पड़ोसी युवक से प्यार हो गया। आधी रात युवक उससे मिलने पहुंचा तो महिला छत पर सोने चली गई। इस पर युवक इतना आक्रोशित हुआ कि महिला की साड़ी से ही फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। महिला ने शव लटकता देखा तो चीख पड़ी। घटना को लेकर जहां युवक के परिजन जमीन के विवाद में हत्या का आरोप लगा रहे हैं वहीं मृतक की प्रेमिका ने पुलिस के सामने अपने प्रेम प्रसंग को स्वीकार करते हुए युवक ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई इसे बयां कर दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय ने बताया कि ग्राम अगया उर्फ़ सिदाही थाना महुली निवासी 22 वर्षीय राजपाल चौधरी का शव उसके पड़ोस में रहने वाली एक विवाहिता महिला जिसके दो बच्चे भी हैं के घर के कमरे में पाया गया जिसके ग...